Saturday, May 31, 2014

Hindu Vahini’s involvement case thrown in SIMI’s basket to further the ban.

By TwoCircles.net Staff Reporter,
Hyderabad: Security agencies have once again landed in awkward moment with their consistent maneuver to maintain ban over Students’ Islamic Movement of India (SIMI). Andhra Pradesh police while deposing before a UAPA tribunal turned a Hindu Vahini attached communal violence instigation case into a SIMI proscribing justification.
On 8th April 2012 communal clashes had erupted in Madanapet and Kurmaguda areas of Hyderabad after cow legs were found hanging on Hanuman temple gate. A SIT formed to investigate the case arrested five men belonging to the right wing militant group Hindu Vahini, who according to the police desecrated the temple to create communal clashes and to gain from polarization.

Hindu Vahini’s involvement case thrown in SIMI’s basket to further the ban
Since getting banned in Unlawful Activities Prevention Act in 2001, SIMI alleged to be an Islamist fundamentalist group by the Ministry of Home Affairs faced seven ban extensions on Government notifications. According to the provision of UAPA the ban has to be proved by a sitting High Court judge. Every tribunal except in 2008 upheld the ban on SIMI.
The new tribunal headed by Delhi High Court Judge Suresh Kait is formed after fresh notification from Government was issued extending ban on SIMI. The tribunal began its hearing from March this year and already completed proceedings in Kerala, Rajasthan, Karnataka and Andhra Pradesh.
The tribunal proceedings were held at Ranga Reddy district collectorate office in Hyderabad on May 21st and 22nd. In the first day of proceeding Madhusudan Reddy DIG Counter Intelligence cell deposed before the tribunal.
Mr. Reddy in his affidavit gave reference to Darsgah Jihadt o Shahadat, Tehreek-e-Tahafuz-e-Shair-e-Islam, Thereek-e-Galba-e-Islam, Wahdat-e-Islami and Al Ummah and their activities supporting ban on SIMI.
When defense counsel Advocate Ashok Agarwal pointed out that none of those organizations mentioned in affidavit are banned by any authority, DIG Counter Intelligence showed lack of knowledge. Later when official list of banned organizations were summoned by the judge it was found that none of the mentioned organization was banned in Andhra Pradesh. But Mr. Madhusudan Reddy testified before the tribunal that all those organizations mentioned are involved in anti-national activities and are inter-related and have links with SIMI which police have information from intelligence ‘secret reports’.

Hindu Vahini’s involvement case thrown in SIMI’s basket to further the ban
On the first day of the proceedings police presented cases from 2007 which were already been discussed in previous 2010 and 2012 tribunals.
On the second day of the hearing police tried to present the latest case to weight their argument that SIMI is still involved in unlawful activities while operating clandestinely. Inspector Koteshwara Rao of Madanapet police station deposed before the tribunal on Kurmaguda communal violence of 2012 of Cr.No 66 to 83/2012 and Cr.No. 126,128,132 and 133/ 2012 which were described in police affidavit as SIMI cases.
Local police which investigated the case before it was handed over to SIT did arrest three Muslim youths for allegedly participating in stone pelting during communal clashes. Those youngsters were described as SIMI members and whole incident was given a color of SIMI orchestrated plan.
Advocate Ashok Agarwal during his cross examination with Inspector Koteshwara Rao questioned whether any of those accused who are presented as SIMI members were charged with UAPA on which Inspector replied in negative.
During cross examination Mr. Rao was made to describe the events which led to violence in which he conceded that violence were conspire by Hindu right wing members by desecrating temple, he also accepted that charge-sheet has been filed against those Hindu youths involved in this case.

Hindu Vahini’s involvement case thrown in SIMI’s basket to further the ban
He also accepted that both communities indulged in stone pelting after communal clashes broke out. In spite of accepting the chronology of the events which pointed out towards the hand of Hindu Vahini in the violence police maintained its stand that three accused Muslim youths in this case has relations with SIMI and claim to have basis to connect those accused with the banned organization. Inspector Rao testified that information and antecedents of those accused were collected from the earlier police records.
Defense counsel Mr. Ashok Agarwal commenting on police stand told TCN, “Name of SIMI is interpolated to further the ban. Four cases were registered in 2012 pertaining to stone pelting, it was clear that it was communal tension and violence for which cases were registered and persons from both sides were charged. Those three Muslims were stated to be members of SIMI, even if we assume that it was correct it is not the basis of continuing the ban on SIMI, the Government has to show the activity about which they are reporting was done by SIMI or its members were part of conscious activity on behalf of organization.”
Source:http://twocircles.net/2014may29/hindu_vahini%E2%80%99s_involvement_case_thrown_simi%E2%80%99s_basket_further_ban.html#.U4n2qnKSx5u

Thursday, May 29, 2014

अक्षरधाम: 'मेरा नाम सुरेश, रमेश या ... होता तो ये नहीं होता'

अक्षरधाम: 'मेरा नाम सुरेश, रमेश या ... होता तो ये नहीं होता'

 गुरुवार, 29 मई, 2014 को 12:09 IST तक के समाचार
अपने परिवार के साथ सलीम

मुमताज़ बानो अब कभी नहीं मुस्कराती हैं. घरवालों ने उनको पिछले 11 सालों में कभी हँसते हुए नहीं देखा और उन्हें मुमताज़ का एक ही भाव समझ आता है. वो रो रही हैं ये बात घरवालों को उनके आंसू से ही पता लगती है क्योंकि उन्हें लकवा मार गया है.
अहमदाबाद के दरियापुर इलाक़े में कभी वह अपने बड़े बेटे सलीम शेख की प्रशंसा करते नहीं थकती थीं. आख़िर उसने सऊदी अरब जाकर दर्ज़ी का काम करके पैसा कमाया और अपनी दो बहनों की शादी करवाई, अहमदाबाद में मकान ख़रीदा, अपने बच्चे ज़ैद को इंग्लिश स्कूल में डाला और फिर वह हर महीने घर पैसा भी भेजते थे.
लेकिन उस दिन, क़रीब 11 साल पहले, मुमताज़ ने बेटे के लिए खीर बनाई थी. सलीम छुटियां ख़त्म कर सऊदी अरब वापस जाने की तैयारियां कर रहे थे. तभी घर के दरवाज़े पर दस्तक हुई और सलीम को कोई बुलाने आया.
लेकिन सलीम जब गए तो वापस लगभग 11 सालों बाद लौटे. वो 17 मई को घर वापस लौटे हैं.
इतने दिनों में बहुत कुछ बदल चुका है. अब घर फिर से किराये का है, ज़ैद अब उर्दू स्कूल में जाता है. मुमताज़ नहीं जानती कि यह सब उनके साथ क्यों हुआ, लेकिन सलीम कहते हैं कि शायद इस देश में मुसलमान होकर जन्म लेना कभी-कभी गुनाह हो जाता है.

प्रताड़ना

वो कहते हैं, "मेरा नाम अगर सुरेश, रमेश या महेश होता तो मेरे साथ यह कभी होता?" सलीम को अक्षरधाम मंदिर हमले मामले में गुजरात पुलिस ने पकड़ा था और उन्हें लश्कर-ए-तैयबा और जैशे मोहम्मद का सदस्य बताया गया था.

सलीम की मां मुमताज़ बानो
24 सितंबर, 2002 को दो हमलावरों ने अक्षरधाम मंदिर के भीतर एके-56 राइफ़ल से गोलियां बरसाकर 30 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी और क़रीब 80 को घायल कर दिया था. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया था, जिनमें से छह को आरोप मुक्त कर दिया गया है जबकि दो पर अभी मुकदमा चल रहा है.
सलीम शेख क्लिक करेंसऊदी अरब के रियाद शहर में एक शोरूम में दर्ज़ी का काम किया करते थे. उन्होंने कहा, "पुलिस ने मुझे 29 दिन अवैध तरीक़े से हिरासत में रखा और इस दौरान इतना पीटा कि आज भी मेरे पाँव कांपते हैं. जैसे कोई धूप में चलकर आया हो उस तरह की जलन होती है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में 400-500 डंडे एक साथ मेरे पाँव के तलवे पर मरते थे. उस वक़्त मेरी पाँव की इन उंगली फ्रैक्चर भी हो गयी."
सलीम को इस मामले में पोटा कोर्ट ने आजीवन कारवास की सज़ा सुनाई थी जिससे गुजरात उच्च न्यायालय ने बरक़रार रखा.
उन्होंने कहा, "मेरे कूल्हे पर आज भी 11 साल पुरानी मार के निशान मौजूद है. वह मंज़र याद आता है तो दिल दहल जाता है कि वापसी में भी हमारे साथ ऐसा न हो."

'कौन से केस में जेल जाएगा'

सलीम ने कहा, "मुझे क्राइम ब्रांच ले जाने के बाद पुलिस ने मेरे बारे से पूछा कि मैं सऊदी अरब में क्या करता हूँ और मेरे दोस्त कौन है? मुझे कहा गया की यह जाँच मेरे पासपोर्ट की कोई ख़राबी की वजह से है. पर फिर मुझे मारना शुरू किया. मुझे कोई इल्म ही नहीं था कि वे मुझे क्यों मार रहे हैं."

"यह सब इसलिए कि मैं मुसलमान हूँ. कुछ लोग हमारी कौम में ख़राब होंगे और कुछ लोग किसी और कौम में. मैं तो ख़ुद टेररिज़्म के ख़िलाफ़ हूँ और इस देश पर उतना ही गर्व करता हूँ जितना कोई और. मैं मानता हूँ कि भारत देश का ही क़ानून ऐसा है कि देर से सही आपको इंसाफ ज़रूर मिलता है. हाँ पर मैंने इसकी बड़ी क़ीमत चुकाई है."
सलीम शेख
वो आगे बताते हैं, "फिर एक सीनियर अफ़सर ने मुझे बुलाया और पूछा सलीम कौन से केस में जेल जाएगा, हरेन पंड्या, अक्षरधाम या 2002 दंगे. मुझे तो इन तीन के बारे में कुछ ज़्यादा पता भी नहीं था. मैं 1990 से सऊदी में था और जब घर आता तब बस इनके बारे कभी बात होती. मेरे पास मार खाने की बिलकुल ताक़त नहीं बची थी और मैं जैसा वह कहते वैसा करता था."
उन्होंने कहा, "मैंने तो बाक़ी अभियुक्तों को भी पहली बार जेल में देखा."
सलीम पर आरोप लगा था कि वह सऊदी में भारतीय मुसलमानों को इकट्ठा करके उन्हें 2002 क्लिक करेंगोधरा दंगे और अन्य भारत विरोधी वीडियो दिखाते थे और फिर उनसे पैसा लेकर भारत में आंतकवादी गतिविधियों के तहत अक्षरधाम हमले को फाइनेंस करते थे.

'पुलिस की मनगढंत स्टोरी'

वो कहते हैं, "मैं पुलिस की मनगढंत स्टोरी में फिट बैठ रहा था. सऊदी में रहने वाला था और अहमदाबाद पैसे भेजा करता था. मैंने 2002 दंगों के बाद एक रिलीफ कैंप में अनाज और पानी की मदद करने के लिए 13,000 रूपए ज़कात के तौर पर दिए थे. बस उसी से शायद में पुलिस की नज़र में आया. वर्ना मैंने जो कभी सिग्नल तोड़ने का भी गुनाह नहीं किया तो फिर इतने सारे लोगों को मारने का आरोप. पिछले 11 साल इस कलंक के साथ मैंने हर पल दिल पर पत्थर रखकर बिताए."
अपने परिवार की तकलीफ़ों के बारे में सलीम कहते हैं, "हमारा मकान बिक गया, छोटे भाई को परिवार चलाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी, मेरे बच्चे अंग्रेजी स्कूल से उर्दू स्कूल में आ गए. अब क्लिक करेंगुजरात में उर्दू का कोई उपयोग नहीं. मेरी बेटी जो उस वक़्त चार महीने की थी आज छठी कक्षा में है और मुझसे अभी थोड़ा डरती है और अब अम्मी बिस्तर पर है."

सलीम हनीफ
वो बताते हैं, "यह सब इसलिए कि मैं मुसलमान हूँ. कुछ लोग हमारी कौम में ख़राब होंगे और कुछ लोग किसी और कौम में. मैं तो ख़ुद टेररिज़्म के ख़िलाफ़ हूँ और इस देश पर उतना ही गर्व करता हूँ जितना कोई और. मैं मानता हूँ कि भारत देश का ही क़ानून ऐसा है कि देर से सही आपको इंसाफ़ ज़रूर मिलता है. हाँ पर मैंने इसकी बड़ी क़ीमत चुकाई है."
सलीम के छोटे भाई इरफ़ान कहते हैं, "भाई को हिरासत में लेने के कुछ ही महीनों के बाद माँ को हार्ट अटैक आया और उन्हें लकवा मार गया. फिर वह जब भी भाई की तस्वीर देखती या अख़बार में उसके नाम के साथ आंतकवादी शब्द देखती तो पूरे दिन रोती रहती. उसने कई दिनों तक तो खाना छोड़ दिया था और रोजे रखती थीं."
इरफ़ान उस वक़्त 18 साल के थे.

'कोई है जो हमें आगे नहीं आने दे रहा'

जेल से निकलने के बाद सलीम इन दिनों अपने लिए एक दुकान ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा, "मेरे पास वक़्त बहुत कम है कि मैं अपनी बिखरी हुई ज़िंदगी भी समेट सकूं. अहमदाबाद में अब एक छोटी सी दुकान किराये पर लेकर वापस सिलाई का काम शुरू करूँगा. दुनिया बहुत आगे बढ़ गई है. मैं और मेरे बच्चे बहुत पीछे रह गए."
सलीम अब अहमदाबाद के जूहापुरा इलाक़े में रहते हैं.
वो कहते हैं, "भारत को अब बदलना चाहिए. मैंने एक मुसलमान परिवार में जन्म अपनी पसंद से नहीं लिया था. तो फिर भेदभाव क्यों. अब हमें भी मुख्यधारा में शामिल करना चाहिए. भारत आगे बढ़े उसकी ख़ुशी हमें भी उतनी ही होती है. पर कोई है जो हमें नज़र नहीं आ रहा और वह हमें पीछे रखना चाहता है."
सलीम अपने पिता के साथ
सलीम कहते हैं, "जैसे मेरे पिछले साल गए, ऐसे और किसी के न जाए. हमें जेल में शाम को छह बजे कोठरी में बंद कर दिया जाता था इसलिए मैंने आकाश में तारे पिछले 11 साल से नहीं देखे थे. अब खुले आकाश के नीचे दिल की धड़कन फिर सुनाई दे रही है और मैं आंतकवादी नहीं हूँ इस बात का सुकून है वरना इतनी मार और जेल की कोठरी के भीतर खुद पर से यकीन उठ गया था."
सलीम के वकील खालिद शेख कहते हैं, "सलीम को 29 दिन तक ग़ैरक़ानूनी हिरासत में रखा था और उनके शरीर पर आज भी मार के निशान मौजूद हैं. उसे मारकर और धमकाकर उसका कबूलनामा लिया गया था और यह बात सुप्रीम कोर्ट ने मानी."
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करेंयहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे क्लिक करेंफ़ेसबुकपन्ने पर भी आ सकते हैं और क्लिक करेंट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
source:http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140529_akshardham_accused_series2_salim_sheikh_vs.shtml?ocid=socialflow_facebook